Wednesday, December 28, 2011

I m a Rebel ...


They say...everytime n everyday...i have been doing good...
not me but happy they are...well...why not they should...

i played by their rules, to win predefined boring games...
followed the path engraved with their stupid old names...

there were lights but the goal's view was all so black...
had true fights, real opponents but victories all fake...

my own eyes, owned neither my sweet dreams nor my tears...
they setup my emotions, kept hold of my smiles and fears...

no songs or feets i danced with, were of my soul's choice...
it was not mine, not my written line, it was just my voice...

enough of this selfish love, sick i am of these caretakers...
let me write my life, leave blank now rest of its chapters...

i want to be in love, with ugly me, my mischieves, my peers...
to be stupid, to be a kid, to go wild, to party and do cheers...

don't dare stopping me now, stay away n let me forgive you...
reborn ghosts are dangerous to deal with, especially for you...

Tuesday, December 27, 2011

ये मौके हैं या धोखे हैं ...

उन निलोफर नज़रों में छिपे ये राज़ मुझे समझ नहीं आते ...
न नज़रंदाज़ कर पाते हैं और न उनसे नज़रें ही हैं मिला पाते...

क्या कोई हाकिम है मुमकिन,जो बता दे...ये मौके हैं या धोखे हैं.....
चंचल निगाहों से हर शाम, मेरी और जो इशारे हैं किये जाते ...

पेश करूँ भी तो क्या....?

एक अदद टुकड़ा चाँद ले आऊं....और ले आऊँ कुछ दर्जन सोने की मोहरें...

या लाऊं शहद भरा एक दिल, जिसके आँगन में सदा गुलाब रहें बिखरे...


मुट्ठी भर तारे लाऊँ, उसके साथ सजाऊं ढलती शाम की चंचल अंगडाई...

या लाऊं पावस का निर्मल जल, साथ बुलाऊं मद्धम सी बहती पुरवाई..


सूरज की मासूम किरणों की तपिश आने दूं या होने दूं वादियों सी ठंडक..

गीत सुनाऊं लहरों की कलकल के या सुनवाऊँ कोयल का मधुर कलरव...


मेरी पलकों से सजा के शामियाना, पहना दूं उसे मेरी बेसब्र बाहों के हार...

फिर पेश करूँ मेरा हाथ, मेरे जज़्बात, मेरा दिल, मेरी जान और मेरा प्यार...


अ कायनात, मेरा साथ दे कुछ, शमां वो बना, जिससे खुश हो जाये मेरा खुदा....

जिसका है मेरा "सब कुछ" पहले से , उसको तोहफे में अब पेश करूँ भी तो क्या....?

Saturday, December 10, 2011

सिवा उसके.....


इन अनगिनत तारों की चमक में हम सो नही पाते....
उसकी आँखों के सिवा किसी ख्वाब में खो नही पाते....

चाहे जितनी अँधेरी रात लेके ये चाँद रुलाने आ जाये....
उसके दामन के सिवा कहीं सर रख के हम रो नही पाते ..

    © 2010-2012 by Ravi Sharma. All Rights Reserved.