जय जय भारत, जय सचिन तेंदुलकर
जय क्रिकेट क्रीडा के अजेय धुरंधर
राष्ट्र धरोहर, आदर्श व्यक्तित्व राशि
हर सांस है जिनकी, रनों की प्यासी
अद्भुत मोहक शैली, दर्शनीय बल्लेबाजी
दुर्लभ तकनीकें भी है जिनकी दासी
कीर्तिमानों के धनी, खेल में धेर्यवान
उनको सुलभ सारे अविजित कीर्तिमान
हर विशेषज्ञ, विपक्षी द्वारा सम्माननीय
बेदाग़ अमिट छवि, हुनर अविश्वश्नीय
स्ट्रेट ड्राइव, स्कूप, फ्लिक और पेडल स्वीप
मिलकर बनते उनके आक्रमण की नींव
लेग्ब्रेक, ओफ्फ्ब्रेक, गूगली भी इनकी दुरुस्त
प्रेरणा स्रोत्र सबके, क्षेत्ररक्षण में भी है चुस्त
पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार और पद्म विभूषण
इनके ताज में जड़ा राजीव गाँधी खेल रत्न
अपने समर्पण से देते आलोचकों के दावे चीर
हजारों बाधाओं को पार कर बन गये शतकवीर
क्रिकेट के बेताज शहंशाह, हिंदुस्तान की शान
चाहने वाले करोड़ों दिल उन्हें कहते हैं "भगवान्"
No comments:
Post a Comment