वो मुस्कुराते नहीं थे ज्यादा, पर शिकायतें भी हमसे कहाँ किया करते थे
छुपाते न थे राज़ - ए - दिल हमसे हर बार, बस कुछ जज्बातों का ज़िक्र ना करते थे
देखते नही थे प्यार से हमें, न उनके सपनों में वो हमसे मिला करते थे
हमारे शहर से जाते वक़्त ज्यू भीगी पलकें उनकी, लगा की प्यार तो वो भी करते थे
हमारे शहर से जाते वक़्त ज्यू भीगी पलकें उनकी, लगा की प्यार तो वो भी करते थे
No comments:
Post a Comment