चाहे चाहने वाले बेशुमार हों यहाँ .....इस प्यारे से रोशन चाँद के ....
बस थोडा सा हक अपना चाहता हूँ.... इस मुखड़े की मुस्कान पे...
गम नहीं गर याद न आऊँ तुझे खुशियों में, जब लाखों फूल सजे हों तेरे गले....
तन्हाई ठगे कभी तो उठा लेना...फूल बन सोये होंगे हम वहीँ तेरे क़दमों तले.....
बस थोडा सा हक अपना चाहता हूँ.... इस मुखड़े की मुस्कान पे...
गम नहीं गर याद न आऊँ तुझे खुशियों में, जब लाखों फूल सजे हों तेरे गले....
तन्हाई ठगे कभी तो उठा लेना...फूल बन सोये होंगे हम वहीँ तेरे क़दमों तले.....
No comments:
Post a Comment